.
शिमला: हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा के चुनावी परिणाम 8 दिसंबर यानी कल आयेंगे. सुबह 8 बजे से 68 मतगणना केंद्रो पर मतगणना शुरू होगी. मतगणना के लिए लगभग 10 हजार कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी के 53, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के 29, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 11, हिमाचल जन क्रांति पार्टी के 6, हिन्दू समाज पार्टी तथा स्वाभिमान पार्टी के 3-3, हिमाचल जनता पार्टी, भारतीय वीर दल, सैनिक समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 1-1 उम्मीदवार चुनाव मैदान में प्रत्याशी है. निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 99 है.
: हिमाचल विधानसभा चुनावों में इस बार कुल 412 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 24 महिला जबकि 388 पुरूष उम्मीदवार हैं. प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता थे. जिनमें से 42,34,985, मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. इस बार वर्ष 2017 के 75.57% के मुकाबले थोड़ा ज्यादा 75.72% है. इस बार 1,27, 287 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे.इसके अलावा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु और आवश्यक सेवाओं वाले वोटरों में से भी 38207 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है. सर्विस पोस्टल बैलेट 33 फीसदी ही पहुंचे है. बाकी 87 फीसदी पोस्टल वैलेट पहुँच गए है. यानि कुल मिलाकर 75 हज़ार पोस्टल वैलेट पहुँच चुके है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. लोग चुनाव आयोग के पोर्टल पर परिणाम देख सकेंगे. मण्डी जिला के जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 11 प्रत्याशी, जबकि न्यूनतम प्रत्याशियों की श्रेणी में जिला चम्बा का चुराह विधानसभा क्षेत्र, लाहौल-स्पीति तथा मण्डी जिला का द्रंग विधानसभा क्षेत्र शामिल है, जहां मात्र तीन-तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.,
More Stories
शिमला के मतियाना में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, मातम में बदली नए साल की खुशी
शिमला में तैनात ईडी के सहायक निदेशक विशाल दीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग, स्कॉलरशिप घोटाले में फंसे शैक्षणिक संस्थानों के मालिकों ने ईडी के सहायक निदेशक पर लगाए जबरन 25 करोड़ की मांग के आरोप,
इतिहास डॉ. मनमोहन सिंह को उनके गरिमामय आचरण, जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता, गहन ज्ञान और विनम्रता के लिए हमेशा याद रखेगा: हरि कृष्ण हिमराल