November 10, 2025

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया है।
राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार, हिमाचल प्रदेश विधानसभा को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। उन्होंने जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली राज्य की वर्तमान सरकार से अनुरोध किया है कि वह पद पर बने रहें और अपने कार्यों का निर्वहन तब तक करें जब तक कि नई विधानसभा का गठन न हो जाए और नई सरकार न बन जाए।
इस संबंध में राजभवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

About Author