करसोग। करसोग ग्राम पंचायत के 7 बार के प्रधान व प्रेस क्लब करसोग के उपाध्यक्ष धर्मवीर गौतम के पिता हीरा लाल गौतम का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। उनका निधन सुन्दर नगर स्थित एक निजी हस्पताल में उपचार के दौरान ह्रदय गति रुक जाने के कारण हुआ । हीरा लाल गौतम पूर्व में ग्राम पंचायत करसोग में 7 बार प्रधान पद व एक बार उपप्रधान के पद पर रहे । करसोग नगर पंचायत बनने के बाद वह ग्राम पंचायत भडारनु के उपप्रधान चुने गए । वह अपनी ईमानदार छवि के कारण करसोग की जनता के दिलों में राज करते थे । जो कि 7 बार प्रधान व उपप्रधान के रूप में एक उदाहरण थे। हीरा लाल गौतम एक वर्षित व्यवसायी भी थे । करसोग कांग्रेस में काफी लंबे समय तक नेता के रुप में कार्य करते रहे । उनकी ईमानदारी के कारण जनता ने इनके बड़े पुत्र दलीप कुमार को वर्तमान में ग्राम पंचायत भडारणु निर्विरोध प्रधान के रूप में चुने गए हैं। करसोग प्रेस क्लब ने हीरा लाल गौतम के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
पत्रकारों ने जताया शोक:
पत्रकार रश्मिराज भारद्वाज, दिनेश कुमार, लकी वर्मा, कुलभूषण वर्मा, राज सोनी व निक्काराम शर्मा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन