November 21, 2024

IPS रामेश्वर सिंह ठाकुर बने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, राजभवन में तीन सदस्यों सहित ली पद व गोपनीयता की शपथ।

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज राजभवन में गरिमापूर्ण समारोह में रामेश्वर सिंह ठाकुर को हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

राज्यपाल ने राकेश शर्मा, कर्नल राजेश कुमार शर्मा और डॉ. नैन सिंह को भी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग पिछले लंबे समय से बहुत अच्छे ढंग से कार्य कर रहा है. कई महत्वपूर्ण पदों के लिए नियुक्तियां यह आयोग करवा रहा है. उन्होंने हिमाचल लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को इस जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी.
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके लिए यह जिम्मेदारी नई है. वह पहले पूरी कार्यप्रणाली को समझेंगे. आयोग में सभी नियुक्तियाँ पारदर्शिता से हो यह उनकी प्राथमिकता रहेगी. रामेश्वर सिंह ठाकुर गरीब परिवार से संबंध रखते हैं.
बता दें कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत जुब्बड़हट्टी के निवासी रामेश्वर करीब नौ वर्षों तक प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा बल में सेवाएं दे चुके हैं.2016 में इन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल चुका है. 1994 में पुलिस में जाने से पहले वह 1990 में भारतीय सेना से बतौर कैप्टन सेवानिवृत्त हुए थे. वीरवार को अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद उन्होंने समय से पूर्व सेवानिवृत्ति ले ली है. वर्ष 2024 में इन्होंने सेवानिवृत्त होना था.

About Author

You may have missed