शिमला:- प्रदेश में लगातार हो रही मानसून की भारी बरसात अब लोगों के लिए परेशानी बनती जा रही है।
आय दिन भू स्खलन के मामले सामने आ रहे है ।ताजा मामले में भारी बारिश के कारण छौहारा क्षेत्र के सड़क पर भारी चट्टाने आने का सिलसिला जारी है. लगातार दूसरे दिन रविवार सुबह 8 बजे चिड़गांव रोहल सड़क पर पंचायत घर के समीप लैंडस्लाइड हो गया. सड़क पर पहाड़ी से चट्टानें आने से रोहल- जाब्बल- मगियारी व गांवसारी से संपर्क टूट गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है. लेकिन इस लैंड स्लाइड की चपेट में एक जीप, एक ट्रैक्टर आ गया. जबकि एक मकान क़ो भी नुकसान पहुँचा है. सड़क खोलने में अभी वक़्त लग सकता है.
More Stories
देव भूमि संघर्ष समिति का दावा पूरी संजौली मस्जिद अवैध, मस्जिद से जुड़े दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की जताई शंका
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं