मुख़्यमंत्री के पास रोते हुए पहुंची महिला,बोली मेरी सुनो फरियाद।
शिमला।
रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास आज रोते हुए अपनी फरियाद लेकर महिला पहुंची और अपना दुखड़ा मुख़्यमंत्री के समक्ष बयान किया।महिला का कहना है कि वह बारह वर्षों से शिमला में रहती है और उसे उसे घर से निकाल दिया गया है।महिला ने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ रहना चाहती है ।मुख़्यमंत्री ने महिला की फरियाद सुनी और उसे इस मामले में हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
महिला ने कहा कि वो अपने बच्चे के साथ रहना चाहती है लेकिन उसे बच्चे से नही मिलने दिया जाता
पीड़ित महिला ने सीएम से फरियाद लगाई है कि उसे इंसाफ दिया जाए।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन