सनवारा के समीप सड़क पर पलटा तेल का टैंकर 2 घायल
सोलन। प्रदेश में सड़क हादसे थम नही रहे है आये दिन सड़क हादसों में मासूमो की जान जा रही है।ताजा मामले में आज सुबह करीब 3 बजे के आसपास सनवारा के समीप एक तेल का टैंकर सड़क पर ही पलट गया जिस कारण सड़क पर लंबा जाम देखने को मिला आपको बता दें कि तर्क में 3 व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक को मामूली चोटें आई है फ़िलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

More Stories
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*
एसजेवीएन ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष में 10 लाख रुपये का अंशदान किया