सनवारा के समीप सड़क पर पलटा तेल का टैंकर 2 घायल
सोलन। प्रदेश में सड़क हादसे थम नही रहे है आये दिन सड़क हादसों में मासूमो की जान जा रही है।ताजा मामले में आज सुबह करीब 3 बजे के आसपास सनवारा के समीप एक तेल का टैंकर सड़क पर ही पलट गया जिस कारण सड़क पर लंबा जाम देखने को मिला आपको बता दें कि तर्क में 3 व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक को मामूली चोटें आई है फ़िलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
More Stories
डॉ अनुपम झोबटा बनी आईआरआईए एचपी चैप्टर की अध्यक्ष
शिमला में एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला 60सवारियां थी सवार
शिमला में 4 मंदिरो में चोरी ,लाखो के आभूषण चोरी