सोलन : परमाणु शिमला हाईवे पर जाबली के समीप दो गठड़ियो में मिले दो महिलाओ के शव ,इलाके में फैली सनसनी , शवों की नहीं हो पाई शिनाख्त , 30 से 32 आयु के बिच के लग रहे है शव ,एएसपी अशोक वर्मा ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार आज देर शाम कुछ रेहड़ी वालों ने जावली पंचायत प्रधान को यह सूचना दी कि सड़क के किनारे दो गठड़िया पड़ी हुई है जिसमें शव हो सकता है जिस पर पुलिस को इस बारे सूचना दी गई। जिसपर डीएसपी परमाणु योगेश रोल्टा ने तुरंत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील किया वहीं इसकी सूचना उच्च अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम को दी गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकरगठड़ियो को खोला तो पाया कि इसके बीच 2 महिलाओं के शव है जिनकी आयु करीब 30 से 32 वर्ष के बीच लग रही है दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने ईएसआई हॉस्पिटल परमाणु भेज दिया है कल सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा उसी के बाद ही मोत के करने का पता चल पायेगा। वही पुलिस हर पहलु की बारीकी से जाँच कर रही है . इस से पहले भी इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके है
More Stories
शिमला में 18 साल की लड़की ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई
बेसहारा गोवंश का सहारा बने परवेज अली बट्ट चम्बा के मंजीर गोसदन के एक गोवंश को लिया गोद