September 20, 2025

18 से लेकर 40 वर्ष की आयु का व्यक्ति अटल पेंशन योजना में होगा शामिल : मोहंती

Featured Video Play Icon

 

शिमला, 18 से लेकर 40 वर्ष की आयु वर्ग के हर एक व्यक्ति अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकते है। यह बात राज्य स्तरीय बैंकर समिति की बैठक में पी.ए.फ.आ. र.डी.ए के पूर्ण कालिक सदस्य डा. दीपक मोहंती ने कहीं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की आयु का व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है जो 42 रूपए से लेकर 291 रूपए तक के मासिक प्रीमियम भुगतान से 1000 हजार से लेकर 5000 हजार तक की मासिक पेंशन प्राप्ति कर सकता है जो 60 वर्ष की अवधि पूर्ण करते ही मिलना प्रार भ होगी। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल पेंशन योजना के विस्तार एवं वृद्धि के आश्यक से राज्य स्तरीय बैंकर समिति द्वारा पी.ए.फ.आ. र.डी.ए के सहयोग से शिमला में एक समीक्षा बैठक एवं ग्राहक उन्मुेखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता डा. दीपक मोहंती पी.ए.फ.आ. र.डी.ए के पूर्ण कालिक सदस्य ने की। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक जे.के. पाण्डेय ने कहा कि इस समय देश की 29 प्रतिशत सं या ही सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आती है। इस आधार से देखा जाये तो अभी 71 प्रतिशत जनसं या को सामाजिक दृष्टि से इस कवच की आवश्यकता है। इस समय अटल पेंशन योजना से अधिक आकर्षक कोई योजना नहीं जो सामाजिक सुरक्षा का आश्वासन देती हो। उन्होंने आग्रह किया कि बैंक अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचें ताकि उन लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंच सके जिनके पास भविष्य की कोई सशक्त आय न हो। मोहंती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कार्यरत बैंकों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भी बैंक खुले रहे और सेवायें दी हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार की सराहना करते हुये कहा कि देश में यह प्रथम राज्य है जो हर उस व्यक्ति को 2000 की सहयोग राशि प्रदान करता है जो अटल पेंशन योजना में शमिल होता है। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था को सुरक्षित करने में राज्य सरकार की यह बहुत बड़ी पहल है। बैठक में यूको बैंक अंचल प्रमुख एवं संयोजक राज्य् स्तरीय बैंकर समिति शिमला एस.एस नेगी ने कहा कि इस वर्ष का लक्ष्य अभी 39 प्रतिशत ही प्राप्त किया है लेकिन प्रदेश में कार्यरत सभी बैंकों के सहयोग से वर्ष के अंत तक हम निर्धारित लक्ष्य को अवश्यं प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने सभी बैंको एवं अग्रणी बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि जब वर्ष की उपलब्धियों के परिणाम आयेंगे तो अवश्यर ही 30 प्रतिशत अधिक बैंकों को इस तरह के प्रशस्ति पत्र मिलें। इस अवसर पर राज्य के पांच बैंकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये जिनमें सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया ने सित बर 2021 की अर्धवाषिक अवधि के दौरान स्थापित लक्ष्यों की 122 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर प्रथम स्थापन हासिल किया। यूको बैंक ने 114 प्रतिशत, यूनियन बैंक ने 112 प्रतिशत, इण्डियन बैंक ने 101 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की । निजि बैंको के क्षेत्र में इण्डियन बैंक ने 117 प्रतिशत की उपलब्धि की।

About Author