शिमला। राराजधानी शिमला त्योहारी सीजन मैं आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है राजधानी के उपनगर संजौली में सोमवार सुबह एक ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया ट्रांसफर में भी जो आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी अग्निशमन विभाग ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और आगे बढ़ने से रोका इस दौरान मौके पर लोगों में हड़कंप मच गया सड़क किनारे लगाया ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा लोग भी देखते रहे अग्निशमन विभाग कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया जानकारी के अनुसार यह आग शार्ट सर्किट से लगा माना आग लगने के कारण आसपास के इलाकों में बिजली प्रभावित हुई है जिसके कारण लोगों को भी परेशानी उठाना पड़ रहा है सोमवार सुबह 8:30 के लगभग ट्रांसफर में अचानक आग लगने शुरू हो गई देखते ही देखते यह आग भड़क गई लोगों ने सड़क किनारे ट्रांसफार्मर में आग लगे देखा तो वह हैरान रह गए और इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी छोटा शिमला फायर विभाग से अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आज भी गाना शुरू किया लगभग आधे घंटे के अंदर अग्निशमन विभाग ने आग को बुझा दिया इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया आगजनी से ट्रांसफार्मर का ही नुकसान हुआ है जबकि आसपास बने भवनों को बचा लिया गया है यदि समय पर अग्निशमन विभाग समय रहते आग नहीं बुझती तो एक बड़ा हादसा सोमवार की सुबह राजधानी में में हो सकता था ।रिहायशी इलाके में लगे ट्रांसफार्मर से आसपास के लोगों को बिजली दी गई है ।लेकिन अब यहाँ की बिजली गुल हो गयी है
सँजोली में ट्रांसफार्मर में लगी आग बड़ा हादसा टला

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार