। शिमला:जिला शिमला में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। हालांकि ग्रामीण इलाकों से ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं शुक्रवार को जिला में 52 नए संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले कोटखाई और टिक्कर में पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी अनुसार टिक्कर में 13 मामले तो कोटखाई में 12 मामले आए हैं। इसके अलावा 5 रोहड़ू, 4 रामपुर, 3 मशोबरा, 1 मतियाना, 2 नेरवा, 2 ख़नेरी, 2 सुन्नी, 1 कुमारसैन, 1 टोलेण्ड, 2 आइजीएमसी, 1 जाखू, 1 केएनएच, 1 सिरमौर और एक मामला मंडी से पॉजिटिव पाया गया है।
रोहड़ू स्कूल में 10 छात्र कोरोना पोस्टिव
स्कूल खुले अभी 5 दिन ही हुए है और छात्र कोरोना पोस्टिव आने लगे है। रोहड़ू के टिक्कर में एक साथ 10 छात्र कोरोना पॉजटिव आये है। यहां पूजारली पीएचसी में 17 सेंपल जांच के लिए दिए थे। जिसमें 13 पोस्टिव आए है जिसमे 9 छात्र पूजारली स्कूल के है 1 छात्र
आईटीआई का है जबकि बाकी परिजन है। स्कूली छात्र के पोस्टिव आने से लोगो मे हड़कम्प मच गया है। स्कूल के। अन्य छात्र भी डरे हुए है।
ये जानकारी सीएमओ शिमला डॉ सुरेखा चोपड़ा ने दी।उनका।कहना है कि लोग नियमो का पालन करे ओर बीमारी से बचे।
बॉक्स:
कुल मामलें : 25850
एक्टिव केस : 212
ठीक होने वाले- : 25030
कुल मौतें : 604
..
More Stories
आईजीएमसी में फिर सक्रिय हुए चोर, काट डाली महिला की जेब
शिव बावड़ी हादसे में बरामद हुए सभी 20 शव
सीएम सुक्खू ने पेश किया अपना पहला बजट बोले ग्रीन राज्य की तरफ सरकार फोकस बजट में पांच साल का दृष्टिकोण,रोजगार के अवसर भी होंगे पैदा विपक्ष ने बजट को बताया निराशाजनक