October 20, 2025

जयराम सरकार को तिरंगा न फहराने की धमकी ,सिक्स फ़ॉर जस्टिस ने दी धमकी ऑडियो वायरल

शिमला।

जयराम सरकार को इस बार 15 अग्रस्त पर तिरंगा न फहराने देने की धमकी दी जा रही है यह धमकी सिख फॉर जस्टिस लेखन स्थानीय संगठन है के माध्यम से दी जा रही है इसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमें साफ कर दिया है सरकार तिरंगा नहीं लहराता दिया जाएगा यह फोन और कई लोगों को भी आई है इस संबंध में हिमाचल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है डीजीपी से कुंड की ओर से जारी एक बयान में यह बताया गया है कि कुछ लोगों को इस तरह के फोन आ रहे हैं जिसमें खालिस्तान संगठन सिक्स फॉर जस्टिस  सरेआम धमकी दे रहा है की 15 अगस्त को जयराम सरकार को तिरंगा नहीं लहराने दिया जाएगा

About Author