कंलगार में चीड़ के पेड़ में पौना घण्टा अटकने के बाद लुढ़का माजदा टेंपो, बची दो लोगों की जान
मंडी: करसोग थाना के तहत कलंगार में सामान लेकर आ रहे माजदा टेंपो पलटने का मामला सामने आया है। जो करीब दो घण्टे तक चीड़ के पेड़ में अटका रहा, जिस वजह से दो लोगों की जिंदगी बच गई। माजदा पलटने के बाद इसकी सूचना थाना करसोग को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहाली से माजदा टेंपो प्लास्टिक की टँकियां और पाइप लेकर जिस समय करसोग की तरफ आ रहा था। बारिश की वजह से कलंगार के समीप पहाड़ से सड़क पर पत्थर गिरे थे, ऐसे में पत्थर से बचने के लिए चालक ने गाड़ी को बाहर से निकलना चाहा, लेकिन कच्ची मिट्टी पर टायर धंसने से पहले टेंपो पलटकर सड़क के साथ लगते चीड़ के पेड़ पर अटक गया। यहां करीब पौना घण्टे तक टेंपो पेड़ पर अटका रहा, लेकिन इसके बाद चीड़ का पेड़ जड़ से उखड़ गया और टेंपो लुढ़ककर खाई में चला गया। इस दौरान चालक और सहायक उतर कर सड़क पर पहुंच गए थे। टेंपो में प्लास्टिक की 27 टँकिया और कुछ प्लास्टिक के पाइप थे। ऐसे में पेड़ की वजह से दो लोगों की जिंदगी बच गई। जिस जगह से टेंपो पलटा है, यहां पर पैरापिट नहीं लगे हैं। ऐसे में बरसात के दिनों में चालक जान हथेली पर रखकर वाहन चलाने के लिए मजबूर है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
कंलगार में चीड़ के पेड़ में पौना घण्टा अटकने के बाद लुढ़का माजदा टेंपो, बची दो लोगों की जान

More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा