|
शिमला :मुख्यमंत्री आवास का डंगा खिसकने के कारण साथ लगते घरों को खतरा पैदा हो गया है,10 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पंहुचा दिया गया है,2 बिल्डिंग को खाली कर दिया है और काम शुरू कर दिया है लेकिन लोगों में डर का माहौल है |
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 4 बजे सुबह से ये सिलसिला शुरू हुआ जिसके बाद मकानों को खाली कर दिया है, ये डंगा काफी पुराना बताया जा रहा है और काफी महीनों से इसकी हालत काफी नाजुक थी जिसकी जानकारी भी प्रशासन को दी गयी थी अब उसका काम शुरू होना था लेकिन उससे पहले ही ये घटना हो गयी, जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है ||
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत