शिमला: जिले में बरसात के समय गाड़ी में सफर करना चुनोती भरा रहता है इसका कारण सड़को की खराब हालत है। बरसात में सड़क दुर्घटना बढ़ जाती है ।आये दिन सड़क हादसे सामने आ रहे है ।
ताजा मामले में ढली थाना के अंतर्गत पीरन में एक पिकअप के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक ब्यक्ति की मौके पर ही मौत होने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढली थाने को मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि खालटू रोड पीरन में एक पिकअप गिर गयी है। पुलिस ने मौके पर जा कर देखा तो एक पिकअप नंबर एचपी 16-1947 खाई में गिर गयी है जिसमे एक ब्यक्ति की मौत हो गयी है। मृतक की जांच के उसकी पहचान संजय दत्त सिरमौर निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

More Stories
आईजीएमसी शिमला में रेजिडेंट डॉक्टर पर हमला, आरडीए एम्स ने की कड़ी निंदा
एसजेवीएन ने राजस्थान में 1000 मेगावाट बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना की सीओडी को हासिल किया।
माताओं के बिना हासिल नहीं हो सकती बड़ी उपलब्धि, माँ से ही है जीवन : नितिन व्यास