सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट को लेकर व्रक्ष
शिमला: शिमला में आईआईआरआर और गैल इंडिया के सौजन्य से वीरवार को सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि ठोस कचरा प्रबंध कैसे किया जा सकता है। वर्कशॉप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री राधारमण शास्त्री बतौर मुखयातिथि, अनूप गुप्ता चीफ जनरल मैनेजर गैल इंडिया लिमटेड विशेष अतिथि और कमिश्नर नगर निगम शिमला आशीष कोहली और नगर निगम के डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान समेत नगर निगम के पार्षदों ने भाग लिया। वर्कशॉप का आरंभ करते हुए आइआईआरडी प्रबंध निदेशक डॉ. एलसी शर्मा ने बताया कि सॉलिड वेस्ट के लिए हम गैल इंडिया के आभारी है। आईआईआरड के अनेक राज्य में अनेक प्रोजेक्ट चल रहे है। शिमला में स्टील डस्टबिन लगाने के अलावा बंगलौर और चंडीगढ़ में भी लगाए गए हैं। आईअाईआरडी के काम करने के प्रभाव का ही असर है कि यूएनओ में भी उपस्थिति दर्ज करवाई है। इस अवसर पर पर्यावरण विद डॉ. अतुल गुप्ता ने सॉलिड बेस्ट क्या है और इसका पर्यावरण और पानी को कैसे प्रभावित करता है इसपर विस्तार से जानकारी दी। इसको जलाने से क्या दुष्रपरिणाम होते है इसकी जानकारी भी दी।
गैल इंडिया लिमिटेड चीफ जनरल मैनेजर अनूप गुप्ता ने बताया कि डस्टबिन प्रोजेक्ट एक पायलट प्रोजेक्ट था, जो बंगलौर नगर निगम की अनुशंसा पर शुरू किया जिसे पूरा करने का काम आईआईआरडी ने किया। उसके बाद चंडीगढ़ और शिमला में भी इसको लगाया गया। गैल जल्द ही हिमाचल में अपना योगदान देगा। इस अवसर पर शिमला नगर निगम और गैल इंडिया ने एक दूसरे को प्रमाण पत्र सौंपे। मुख्यातिथि राधारमण शास्त्री ने कहा कि आज देश में सबसे अधिक जरूरी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की जरूरत है।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन