शिमला: विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आईजीएमसी के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों और तीमारदारों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में बताया गया। इस अवसर पर आईजीएमसी के कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रवीण भाटिया ने कहा कि देश में जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसका मुख्य कारण है लोगों को जागरूकता ना होना। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होना जरूरी है क्योंकि तभी जनसंख्या को कंट्रोल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना, टीवी जैसी कई बीमारियां है, जो एक दूसरे में फैल सकती है। जिन क्षेत्रों में अधिक जनसंख्या है, वहां पर इन बीमारियों के फैलने का ज्यादा डर बना रहता है। कोरोना ने पहले भी ज्यादा आबादी वाले राज्यों में कहर मचाया था। इसी तरह आबादी जिस तरह देश में बढ़ रही है तो आगामी कुछ वर्षों में ना तो लोगों के पास रोजगार बचेगा और ना ही खाने के लिए अनाज। उन्होंने कहा कि अब केवल चीन भारत से आगे है, मगर कुछ ही सालों में भारत चीन से आगे निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को कानून बनने का इंतजार नहीं करना चाहिए, स्वयं भी जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले हम दो हमारे दो का नारा चलता था, मगर आज हम दो हमारा एक का नारा है। ऐसे में एक ही बच्चा करना चाहिए क्योंकि इससे एक तो जनसंख्या कंट्रोल होगी और दूसरे एक बच्चे को अच्छी एजुकेशन के साथ-साथ रोजगार मिलना भी आसान होगा।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार