September 16, 2024

मामूली कहा सुनी में पति ने पत्नी पर कर दिया चाकू से हमला आईजीएमसी में उपचाराधीन

शिमला।
शिमला में पति पत्नी के आपसी झगड़े में पति ने अपने ही पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया जिससे पत्नी घायल हो गयी और आइजीएमसी में उपचाराधीन है।पुलिस मामले की  जांच कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
  शिमला के टुटू शिव नगर में किराये के मकान मे रहने वाले पती पत्नी मे रविवार  सुबह  आपसी झगडा हुआ।
दोनों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने  गोपाल ने अपनी पत्नी पायल की बाई बाजू पर चाकु से हमला कर दिया। चाकू के हमले से पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। सूचना मिलने पर   पुलिस महिला को।घायल अवस्था मे आइजीएमसी  लेकर गई ।जिसे ओटी  मे ओप्रेट किया जा रहा है। महिला की  उम्र करीब 30साल बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार   पति गोपाल नशे में धुत रहता है।पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।।
आइजीएमसी में सीएमओ डॉ कर्नल महेश ने बताया कि महिला इमरजेंसी में आयी है और उसका ऑपरेशन किया जा रहा है।

About Author