शिमला।
शिमला में पति पत्नी के आपसी झगड़े में पति ने अपने ही पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया जिससे पत्नी घायल हो गयी और आइजीएमसी में उपचाराधीन है।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
शिमला के टुटू शिव नगर में किराये के मकान मे रहने वाले पती पत्नी मे रविवार सुबह आपसी झगडा हुआ।
दोनों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने गोपाल ने अपनी पत्नी पायल की बाई बाजू पर चाकु से हमला कर दिया। चाकू के हमले से पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस महिला को।घायल अवस्था मे आइजीएमसी लेकर गई ।जिसे ओटी मे ओप्रेट किया जा रहा है। महिला की उम्र करीब 30साल बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पति गोपाल नशे में धुत रहता है।पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।।
आइजीएमसी में सीएमओ डॉ कर्नल महेश ने बताया कि महिला इमरजेंसी में आयी है और उसका ऑपरेशन किया जा रहा है।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा