Nurpur Police Recovered Charas, हिमाचल प्रदेश में इन दिनों नशा तस्करी के मामले बढ़ गए हैं। आए दिन पुलिस तस्करों पर शिकंजा कस रही है। नूरपुर पुलिस ने अंबे दी हट्टी में बाइक चालक से 51.37 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस थाना नूरपुर के तहत पुलिस कर्मियों ने नूरपुर के क्षेत्र के अंबे दी हट्टी स्थान पर नाके के दौरान एक बाइक सवार से 51.37 ग्राम चरस बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान 36 वर्षीय व्यास देव निवासी चिनवा, पंचायत गहीं लगोड़ तहसील नूरपुर के तौर पर हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने अंबे दी हट्टी में नाका लगाया हुआ, इस दौरान मोटरसाइकिल नंबर एचपी 38 ड़ी 9648 को चेकिंग के लिए रोका गया। मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर घबरा गया व शक के आधार पर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 51.37 ग्राम चरस बरामद की गई। डीएसपी नूरपुर आइपीएस अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
More Stories
कुफरी में एचआरटीसी बस और ट्राले में टक्कर, तीन घायल
शिमला में लड़का लड़की के मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल ,ये है वीडियो का सच
शिमला के ठियोग में भीषण अग्निकांड, एक ब्यक्ति व दो गाय की जलकर मौत