शिमला,रामपुर के ज्यूरी में एक गाड़ी में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है।यह घटना
दिन के समय घटी, जब एक निजी कार (HP 25A 2764, मॉडल इटीओस) में अचानक आग लग गई। इस गाड़ी के मालिक एवं चालक राजेंद्र सिंह, निवासी गांव एवं डाकघर रूपी, जिला किन्नौर, उस समय गाड़ी में अकेले यात्रा कर रहे थे। वे झाकड़ी से अपने कबाड़्टर, ज्यूरी की ओर जा रहे थे।
जब गाड़ी मगलाड खंड के समीप, ज्यूरी के पास पहुंची, तभी अचानक गाड़ी के अंदर से धुआं उठने लगा। चालक ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया और गाड़ी की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान, गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे पूरी कार आग की लपटों में घिर गई।
देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस घटना में केवल वाहन को ही नुकसान हुआ है, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
इस प्रकार की घटनाएं यात्रियों के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग लगने का संभावित कारण तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि इसकी विस्तृत जांच की आवश्यकता है। प्रशासन द्वारा मामले की सूचना ले ली गई है। घटना ने सभी वाहन चालकों को सावधानी बरतने का संदेश दिया है।
More Stories
निर्जला एकादशी पर नोफल संस्था ने किया दूध और जलेबी का वितरण
शिमला में दिखेगा चिंग फुंगली का जादुई जादू, गेयटी थियेटर में 6 से 20 जून तक चलेगा शो
90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हिमाचली छात्रों को शूलिनी यूनिवर्सिटी करेगा 100 फीसदी शुल्क माफ़, शूलिनी यूनिवर्सिटी प्रदान कर रहा है विश्व स्तरीय शिक्षा: चांसलर