शिमला। जिले में आत्महत्या के मामले।थम नही रहे है ।आये दिन कोई फंदे से झूल रहा है तो कोई नदी में छलांग लगा रहा है आज सुबह ही चौपाल में एक ब्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद कुमारसैन में लुहरी सुन्नी मार्ग पर एक ब्यक्ति ने पुल से नदी में।छलांग लगा दी



पुलिस मामले में जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारसैन में
नगथान पुल पर से एक व्यक्ति ने छलांग लगाई है ब्यक्ति का नाम भूपेंद्र सिंह गांव पराना डा0 नाज, तह0 करसोग जिला मंडी है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था और उसको पिछले कल ही शिमला हॉस्पिटल से चेक उप करने व दवाइयां लेकर घर लाया गया था।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस व फायर ब्रिगेड मौका पर पहुंच चुके हैं और स्थानीय लोगों के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार