शिमला। जिले में आत्महत्या के मामले।थम नही रहे है ।आये दिन कोई फंदे से झूल रहा है तो कोई नदी में छलांग लगा रहा है आज सुबह ही चौपाल में एक ब्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद कुमारसैन में लुहरी सुन्नी मार्ग पर एक ब्यक्ति ने पुल से नदी में।छलांग लगा दी



पुलिस मामले में जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारसैन में
नगथान पुल पर से एक व्यक्ति ने छलांग लगाई है ब्यक्ति का नाम भूपेंद्र सिंह गांव पराना डा0 नाज, तह0 करसोग जिला मंडी है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था और उसको पिछले कल ही शिमला हॉस्पिटल से चेक उप करने व दवाइयां लेकर घर लाया गया था।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस व फायर ब्रिगेड मौका पर पहुंच चुके हैं और स्थानीय लोगों के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी है।
More Stories
सुक्खू सरकार के 100 दिन पूरे, CM बोले- हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए कर रहे काम
शिमला में शराबी बेटे ने किया बाप का मर्डर, शराब की बोतल से किया वार
एचपीयू के प्रो वीसी ज्योति प्रकाश ने दिया इस्तीफा