आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में हुई है नाम मात्र की बढ़ोतरी
शिमला। हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग आउटसोर्स कर्मचारी संघ ने हाल ही में सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है। कर्मचारियों का कहना है कि आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में नाममात्र की बढ़ोतरी की गई है। जबकि पहले आउटसोर्स कर्मचारी के लिए पॉलिसी बनाने की बात की गई थी। महासचिव रूप दास का कहना है कि आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ सरकार ने नाइंसाफी की है। अगर वेतन में वृद्धि करनी ही थी तो अच्छे ढंग से की जाती। ऐसे में इस महंगाई के दौर में कर्मचारियों का घर का गुजारा चलाना भी मुश्किल हो गया है।
आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में हुई है नाम मात्र की बढ़ोतरी

More Stories
आईजीएमसी सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, प्रशासन पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
मुख्यमंत्री ने 45.68 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले पीईटी ब्लॉक की आधारशिला रखी
आईजीएमसी में सीटी स्कैन मशीन खराब भटकते रहे मरीज