शिमला। जिले में साइबर अपराध तेजी से फैलता जा रहा है आए दिन मासूम लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं ऐसे में पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए कई अभियान भी चला रहे हैं बावजूद इसके लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं पुलिस साइबर ठगी मामले में गंभीरता से जांच करते हुए लोगों को उनके ठगी के पैसे वापस भी दिलवा रही है ताजा मामले में
राजधानी में ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को पैसे वापिस दिलवाने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस को नवंबर 2021 में पुलिस नारकंडा चौकी में एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमे शातिरों ने केवाईसी अपडेट करने के लिए शिकायतकर्ता से ओटीपी मांगा और शिकायतकर्ता ने ओटीपी शेयर कर दिया। ओटीपी शेयर करने से शिकायतकर्ता के खाते से 1 लाख 40 हजार कट गए। जिस पर साइबर सेल शिमला ने कार्यवाई करते हुए अब शिकायकर्ताओं के खाते में वापिस करवा दिया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी बैंक इस तरह की जानकारी नहीं मांगता है। लोग अपने खाते की जानकारी जैसे कि ओ.टी.पी. व सी.वी.वी. इत्यादि सांझा न करें तथा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर इसकी सूचना तरंत नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दर्ज करवाएं।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार