शिमला। जिले में चोरो के हौसले बुलंद हो गए है। आय दिन घरों में तो।चोरियां कर ही रहे है लेकिन अब चोर निडर हो कर
एटीएम मशीन पर हाथ साफ करने की कोशिस कर रहे है। ताजा मामले में शिमला में उपनगर न्यू शिमला थाना के अंतर्गत खलीनी में चोक पर लगे
एटीएम में शुक्रवार देर रात व शनिवार सुबह चोरो ने
एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया। तभी पुलिस को सूचना मिली कि कोई खलीनी चोक पट लगा पीएनबी का
एटीएम को तोड़ रहे है।तभी मोके पर पहुंची पुलिस ने सौरभ नामक ब्यक्ति को रँगे हाथो पकड़ा और उसके हाथ मे लोहे की रॉड थी जिससे वह एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने उसे रँगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी डॉ मोनिका ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रहे है।।
More Stories
ब्रेन स्ट्रोक से पीडित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज,,,डा. विवेक अग्रवाल
तहबाजरियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ,सरकार पर लगया अनदेखी का आरोप
*हिमाचल की सुक्खू कैबिनेट के बड़े फैसले* *अब रात 1 बजे तक खुल सकेंगे बार* *प्रदेश में 13 स्थानों पर बनेंगे मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल* *ऊर्जा प्रोजेक्ट पर जल उपकर पर कमेटी गठन का निर्णय* *ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय*