शिमला। जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है पुलिस भी नशे पर शिकंजा कसने के लिए अलर्ट है और आए दिन नशेड़ी ओ को भारी मात्रा में नशे के सामान के साथ पकड़ रही है ताजा मामले में बुधवार देर रात पुलिस ने जुब्बल में गश्त के दौरान दो व्यक्तियों से 535 ग्राम चरस पकड़ी है आशंका है कि यह युवक कहीं चरस बेचने जा रहे थे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात जब पुलिस गश्त पर थी तो जो जुब्बल में पांगला पुल के पास दो व्यक्ति जा रहे थे पुलिस ने शक के आधार पर जब उन्हें रोका और उनकी तलाशी ली तो उनसे 535 ग्राम चरस बरामद हुई आरोपी नवीन चौहान एंड उपेंद्र सिंह उत्तराखंड के रहने वाले हैं पुलिस मामले में जांच कर रही है कि यह चरस बेचने आए थे या चरस खरीदने आए थे गौरतलब है कि बीते दिनों पुलिस ने रोडू में एक महिला से 1 किलो चरस पकड़ी थी पुलिस अब मामले में गंभीरता से जांच कर रही है कि कोई तस्कर तो नहीं सक्रिय है जो आए दिन नशे की तस्करी कर रहा है पुलिस मामले में जांच कर रही है।
More Stories
आईजीएमसी सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, प्रशासन पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
मुख्यमंत्री ने 45.68 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले पीईटी ब्लॉक की आधारशिला रखी
आईजीएमसी में सीटी स्कैन मशीन खराब भटकते रहे मरीज