शिमला :स्वर्ण आयोग की गठन आयोग की मांग को लेकर क्षत्रिय संगठन ने सरकार व विपक्ष को चुनोती दी है कि वह आयोग की गठन की मांग को लेकर 2 अगस्त को हजारों की संख्या में विधानसभा का घेराव करेंगे।
यह बात क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंघ ठाकुर ने बुधवार को शिमला में कही।
उनका कहना था कि प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्र में से 50 विधानसभा क्षेत्र में स्वर्ण जाती के विधायक है उंसके बाद भी किसी ने भी आजतक स्वर्ण जाती के लिए कुछ नही किया है।
रुमित ने बताया कि 2 अगस्त को देवभूमि स्वर्ण संगठन स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर 10 बजे चौड़ा मैदान पहुंचेगा उंसके बाद 11,30 पर चौड़ा मैदान से चलेंगे ओर विधानसभा पहुंच कर चारो तरफ से विधानसभा को घेर लेंगे।
उनका कहना था अगर 2 अगस्त को प्रदर्शन के बाद सरकार उनके हक में फैसला नही करती तो उस दिन एक ओर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
रुमित ने कहा कि अप्रैल में जब देवभूमि स्वर्ण संगठन ने भूख हड़ताल की थी तो उन्हें सरकार ने यह कहकर हड़ताल तुड़वाई थी कि प्रदेश में स्वर्ण आयोग का गठन होगा।।
लेकिन 15 जुलाई को जब संगठन सीएम से मिलने गया तो 11 घण्टे
इंतजार करने के बाद भी सीएम जयराम उनसे नही मिले।
उनका कहना था कि सीएम जयराम खुद ठाकुर है लेकिन उन्होंने उस दिन स्वर्ण जाती से मुंह मोड़ लिया और मिले नही।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन