तमिलनाडु में धर्मांतरण आत्महत्या मामला, एबीवीपी ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, सीएम स्टालिन का पुतला फूंका
शिमला।,,तमिलनाडु के स्केर्ड हाई स्कूल की एक छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव व उसकी आत्महत्या की घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों को सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके विरोध में आज विद्यार्थी परिषद  पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। शिमला में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया व तमिलनाडु सरकार का पुतला जलाया और घटना की सीबीआई जांच की मांग की।
एबीवीपी प्रान्त मंत्री विशाल वर्मा ने बताया कि तमिलनाडु में  एक मिशनरी स्कूल के अंदर लड़की को धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया। उसने जब धर्मांतरण की शर्त नही मानी तो उसे कई तरह की यातनाएं दी गई और आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद जब मृतक को न्याय दिलाने के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे तो उन्हें गिरफ्तार किया गया। एबीवीपी इसके खिलाफ पूरे देश मे प्रदर्शन कर रही है और घटना की सीबीआई जांच की मांग कर रही है।

About Author