October 13, 2024

चिकित्सको मांगो के प्रति गम्भीर नही सरकार, डॉ दीपक

शिमला।प्रदेश में चल रही चिकित्सको की हड़ताल मंगलवार को छठे दिन भी जारी रही। सरकार द्वारा अभी तक बातचीत के लिए न बुलाए जाने पर चिकित्सको में मायूसी है और सरकार पर चिकित्सको के प्रति गम्भीर न होने का आरोप चिकित्सक लगा रहे है।

मंगलवार को हड़ताल के कारण ओपीडी दो घण्टे बन्द रही और मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ा। हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के शिमला के अध्यक्ष डॉ दीपक कैंथला ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है उन्होंने कहा कि आज के दिन हो गए हैं क्रिकेट स्कोर की 2 घंटे हड़ताल करते हुए मरीज भी परेशान हो रहे हैं लेकिन सरकार डॉक्टरों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है उन्होंने कहा कि सरकार ने अन्य संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है लेकिन चिकित्सकों को दरकिनार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान डॉक्टरों ने अहम भूमिका निभाई है जब कोई व्यक्ति सामने नहीं आ रहा था तब डॉक्टरों ने ही मरीजों का इलाज किया कई डॉक्टर संक्रमित भी हुय लेकिन अब सरकार चिकित्सको की सेवा को भुला रही है और उनकी।माँगे नही मान रही है। डॉ दीपक ने बताया कि 17 फरवरी तक 2 घन्टे की हड़ताल।करेंगे उसके बाद भी यदि सरकार उनकी।मांग नही मानती तो उन्हें अपनी हड़ताल उग्र करनी पड़ेगी।

About Author