शिमला।प्रदेश में चल रही चिकित्सको की हड़ताल मंगलवार को छठे दिन भी जारी रही। सरकार द्वारा अभी तक बातचीत के लिए न बुलाए जाने पर चिकित्सको में मायूसी है और सरकार पर चिकित्सको के प्रति गम्भीर न होने का आरोप चिकित्सक लगा रहे है।
मंगलवार को हड़ताल के कारण ओपीडी दो घण्टे बन्द रही और मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ा। हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के शिमला के अध्यक्ष डॉ दीपक कैंथला ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है उन्होंने कहा कि आज के दिन हो गए हैं क्रिकेट स्कोर की 2 घंटे हड़ताल करते हुए मरीज भी परेशान हो रहे हैं लेकिन सरकार डॉक्टरों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है उन्होंने कहा कि सरकार ने अन्य संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है लेकिन चिकित्सकों को दरकिनार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान डॉक्टरों ने अहम भूमिका निभाई है जब कोई व्यक्ति सामने नहीं आ रहा था तब डॉक्टरों ने ही मरीजों का इलाज किया कई डॉक्टर संक्रमित भी हुय लेकिन अब सरकार चिकित्सको की सेवा को भुला रही है और उनकी।माँगे नही मान रही है। डॉ दीपक ने बताया कि 17 फरवरी तक 2 घन्टे की हड़ताल।करेंगे उसके बाद भी यदि सरकार उनकी।मांग नही मानती तो उन्हें अपनी हड़ताल उग्र करनी पड़ेगी।
More Stories
ब्रेन स्ट्रोक से पीडित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज,,,डा. विवेक अग्रवाल
तहबाजरियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ,सरकार पर लगया अनदेखी का आरोप
*हिमाचल की सुक्खू कैबिनेट के बड़े फैसले* *अब रात 1 बजे तक खुल सकेंगे बार* *प्रदेश में 13 स्थानों पर बनेंगे मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल* *ऊर्जा प्रोजेक्ट पर जल उपकर पर कमेटी गठन का निर्णय* *ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय*