October 31, 2024

कुल्लू के सैंज में हवा में लटकी एचआरटीसी  की बस, बाल-बाल बची सवारियाँ, 

शिमला।कुल्लू जिला की सैंज घाटी में रैला नामक स्थान के पास शुक्रवार देर शाम एक एचआरटीसी की बस अचानक से अनियंत्रित होकर हवा में लटक गई। इससे मौके पर गहरी खाई होने के कारण बस में बैठी सवारियों की जान हलक में आ गई। जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में लगभग 20 यात्री सवार थे, जिन्हें बस के भीतर से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हादसा उस समय हुआ, जब एचआरटीसी की 28 सीटर बस कुल्लू से रैला के लिए जा रही थी। वहीं रैला के समीप अचानक बस चालक को चक्कर आ गया। जिस कारण उसने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से बाहर उतर कर पहाड़ी में पर लटक गई। वहीं अगर बस यहां से खाई में जा गिरती तो हादसा बड़ा रूप धारण कर लेता, लेकिन बस के पहाड़ी में लटक जाने से सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं। हादसे के बाद मौके पर पुलिस और निगम के अधिकारी पहुंच गए हैं और मामले की जांच जारी है।

About Author