शिमला।कुल्लू जिला की सैंज घाटी में रैला नामक स्थान के पास शुक्रवार देर शाम एक एचआरटीसी की बस अचानक से अनियंत्रित होकर हवा में लटक गई। इससे मौके पर गहरी खाई होने के कारण बस में बैठी सवारियों की जान हलक में आ गई। जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में लगभग 20 यात्री सवार थे, जिन्हें बस के भीतर से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हादसा उस समय हुआ, जब एचआरटीसी की 28 सीटर बस कुल्लू से रैला के लिए जा रही थी। वहीं रैला के समीप अचानक बस चालक को चक्कर आ गया। जिस कारण उसने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से बाहर उतर कर पहाड़ी में पर लटक गई। वहीं अगर बस यहां से खाई में जा गिरती तो हादसा बड़ा रूप धारण कर लेता, लेकिन बस के पहाड़ी में लटक जाने से सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं। हादसे के बाद मौके पर पुलिस और निगम के अधिकारी पहुंच गए हैं और मामले की जांच जारी है।
More Stories
भगवान राम को कूड़े के ढेर पर तीर चलाते दिखाने वाले पोस्टर पर एफआईआर, देवभूमि संघर्ष समिति की शिकायत पर एक्शन
शिमला के रामपुर में शादी समारोह से लौट रहे व्यक्ति की हत्या, साथी गिरफ्तार
सलूणी-टिकरू मार्ग पर टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, दो घायल एसडीएम ने मृतकों के परिजनों को दी ₹25-25 हजार की फौरी राहत