शिमला। बीज कम्पनियों द्वारा किसानों को नकली बीज बेचने के खिलाफ किसान सभा ने मशोबरा में मंगलवार को ज़ोरदार प्रदर्शन किया और खण्ड विकास अधिकारी के।माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन प्राप्त करने के बाद बीडीओ मशोबरा अंकित शर्मा ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे किसानों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर अपनी टिप्पणी लगाकर मुख्यमंत्री को प्रेषित करेंगे और कृषि विभाग से बात करके किसानों को राहत देने की संभावनाएं भी तलाशेंगे। वहीं किसान सभा का प्रतिनिधिमण्डल कृषि प्रसार अधिकारी (एईओ) से भी मिला और समस्या से अवगत करवाया।
किसान सभा अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तँवर ने कहा कि बीज कम्पनियों ने किसानों को नकली बीज बेच कर किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। सोलन और शिमला में हज़ारों किसानों की टमाटर और गोभी की फसलें बर्बाद हो गई है।
टमाटर में रॉक स्टार कम्पनी और गोभी में सिंजेन्टा कम्पनी ने किसानों बेचे नकली बीज
टमाटर में रॉक स्टार कम्पनी और गोभी में सिंजेन्टा कम्पनी ने किसानों को ऐसे बीज बेचे जिसमें सोलन जिला में बेढंगे आकार के टमाटर पैदा हो रहे हैं वहीं मशोबरा और ठियोग खण्ड की कई पंचायतों में फूलगोभी की फसल भी रंग-बिरंगे आकार में उगी है।
सरकार कम्पनियों पर करे सख्त कार्रवाई
डॉ. तँवर ने कहा कि सरकार को चाहिए कि बीज कम्पनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और कम्पनियों से किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम दिलवाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उक्त कम्पनियां किसानों को उनकी बर्बाद फसल का दाम वापस नहीं करती तो किसान भविष्य में इन कम्पनियों को प्रदेश के अन्दर घुसने नहीं देंगे।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन