शिमला।शिमला में लगातार हो रही बर्फबारी कारण सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो रहा है बर्फ मैं फिसलन होने के कारण गाड़ियां स्किट कर रही है ऐसे ही ताजा मामले में राजधानी शिमला के ढांडा में एक बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शिमला मंडी मार्ग पर ढान्डा के समीप एक प्राइवेट बस जिसका नंबर एचपी 63 सी -3153 है भारी बर्फबारी के चलते सड़क पर सकिड हो गई थी जो कि सड़क से नीचे गिरने से बाल-बाल बची है। यह बस शिमला से घनाहट्टी जा रही थी कि अचानक ढांडामें बस स्किट हो गई चालक ने तभी बड़ी मुश्किल से गाड़ी को आगे निकाला और बड़ा हादसा टल गया यह खबर आप में एक बड़ा हादसा हो सकता था गौरतलब है कि फिसलन होने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी है पुलिस लोगों को अलर्ट करती भी आई है। डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने बताया कि धारणा के समीप एक बस स्किट हो गई थी लेकिन बाल, बाल बच गयी।
बर्फ़बारी के कारण शिमला पुलिस लोगो से सावधानी बरतने की अपील कर रही है। डीएसपी कमल वर्मा ने बताया की
शिमला शहर तथा जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी लगातार जारी है। शिमला शहर की लगभग सभी सड़कें फिसलन होने के कारण बंद है। कुफरी, नारकंडा, खिड़की और खड़ापत्थर में रोड बन्द है। शिमला पुलिस आपसे निवेदन करती है अनावश्यक यात्रा से बचें। अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें।
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा