सोलन : परमाणु शिमला हाईवे पर जाबली के समीप दो गठड़ियो में मिले दो महिलाओ के शव ,इलाके में फैली सनसनी , शवों की नहीं हो पाई शिनाख्त , 30 से 32 आयु के बिच के लग रहे है शव ,एएसपी अशोक वर्मा ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार आज देर शाम कुछ रेहड़ी वालों ने जावली पंचायत प्रधान को यह सूचना दी कि सड़क के किनारे दो गठड़िया पड़ी हुई है जिसमें शव हो सकता है जिस पर पुलिस को इस बारे सूचना दी गई। जिसपर डीएसपी परमाणु योगेश रोल्टा ने तुरंत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील किया वहीं इसकी सूचना उच्च अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम को दी गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकरगठड़ियो को खोला तो पाया कि इसके बीच 2 महिलाओं के शव है जिनकी आयु करीब 30 से 32 वर्ष के बीच लग रही है दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने ईएसआई हॉस्पिटल परमाणु भेज दिया है कल सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा उसी के बाद ही मोत के करने का पता चल पायेगा। वही पुलिस हर पहलु की बारीकी से जाँच कर रही है . इस से पहले भी इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके है
Big breaking परमाणु शिमला हाईवे पर जाबली के समीप दो गठड़ियो में मिले दो महिलाओ के शव ,इलाके में फैली सनसनी , शवों की नहीं हो पाई शिनाख्त , 30 से 32 आयु के बिच के लग रहे है शव

More Stories
इस साल 20 अक्टूबर को ही मनेगी दीपावली — हिन्दू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार उत्तम तिथि घोषित
अग्निशमन सेवा विभाग ने दिवाली को लेकर जारी की एडवाइजरी
पहाड़ी कलेक्शन से हिमाचली संस्कृति को मिलेगा नया रूप, वर्मा ज्वेलर्स ने शिमला में लांच किए नए डिजाइन