शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है आए दिन लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं 2 सप्ताह पहले जहां 200 से 300 के लगभग मरी संक्रमित हो रहे थे वही आप 3000 के लगभग मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं अस्पतालों में मरीजों को रखने के लिए कमी ना हो मरीजों के इलाज में कोई परेशानी ना हो इसी को देखते हुए जिला अस्पताल रिपन एक बार फिर कोविड-19 ताल घोषित किया गया है रविवार को सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है अब रिपन अस्पताल में एक बार फिर से कोविड-19 जो को रखा जाएगा इससे पहले अभी आईजीएमसी में ही कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जा रहा था वर्तमान में आईजीएमसी में 50 के लगभग कोरोना संक्रमित मरीज दाखिल है अब सामान्य संक्रमित मरीजों को रिपन यानी डीडीयू अस्पताल में रखा जाएगा जबकि गंभीर मरीजों को आईजीएमसी में रखा जाएगा गौरतलब है कि बीते साल भी कोरोना कि मामले बढ़ने के बाद डीडीयू अस्पताल को कोविड-19 घोषित किया गया था लेकिन जब मामले कम हो गए थे तो उसे फिर से ओपीडी के लिए खोल दिया गया था अब फिर जब एक बार मामले बढ़ने लगे हैं तो फिर से ड्यूटी अस्पताल को कविता कोशिश किया गया है
More Stories
डॉ अनुपम झोबटा बनी आईआरआईए एचपी चैप्टर की अध्यक्ष
शिमला में एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला 60सवारियां थी सवार
शिमला में 4 मंदिरो में चोरी ,लाखो के आभूषण चोरी