हिमाचल में तेजी से फैल रहा कोरोना एक दिन में 1975 मामले शिमला में 2 डीएसपी समेत पुलिस के 71जवान कोरोना पॉजीटिव

 

शिमला।हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है शुक्रवार को 1975 मामले नए आए हैं जिसमें सबसे ज्यादा शिमला में 375 मामले हैं

शहर में एक दिन में 200 से 250 मामले कोरोना संक्रमित आ रहे है। इन मामलों के बीच जिला में पुलिस के अधिकारी व जवान भी पॉजिटिव आ रहे है। शिमला में डीएसपी ट्रैफिक शिमला और डीएसपी चौपाल सहित 71 जवान संक्रमित आए हैं। कोरोना के मामले ज्यादा आने के कारण लक्कड़ बाजार चौकी के पहले ही बंद किया जा चुका है। शहर के बीच में बने एसपी आफिस में तीन से चार कर्मचारी संक्रमित आ चुके हैं। जिन चौकियों को कोरोना के चलते बंद किया जाएगा, उनकी शिकायतें संबंधित थाना में दर्ज होगी। पुलिस ने इन जवानों के संपर्क में आए अन्य जवानों के कोरोना टेस्ट करवाकर उन्हें क्वारेंटाइन होने के आदेश जारी कर दिए हैं। शिमला जिला में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वीरवार को जिला में 254 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जबकि बीते बुधवार को 250 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए थे। पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल पूरी तरह से फॉलो करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद सरकार ने कई तरह की बंदिशे लगाई है। प्रशासन ने दुकानों को खोलने के लिए सुबह दस बजे और शाम को बंद करने के लिए 7 बजे तक का समय निर्धारित किया है। इसी तरह बिना मास्क घूमने वालों के भी पुलिस चालान काट रही है। एसपी शिमला डा. मोनिका ने माना कि 71 जवान संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा दो अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं।

वही आईजीएमसी में भी एमएस ,एमएस का स्टॉप कई विभागों के एचओडी कोरोना पॉजिटिव आए हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप कोरोना पॉजिटिव है वहीं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव है

About Author