November 8, 2024

बर्फबारी के बाद पटरी पर आने लगा जन-जीवन लेकिन अभी भी प्रदेश में 228 सडक़े बंद ,एचआरटीसी के अधिकतर रूट बहाल

शिमला।शिमला में यातायात अभी भी पूरी तरह से बहाल नही हुआ है शिमला शहर में तो सभी जगह रोड खुल गए है लेकिन ग्रामीण इलाकों को जाने वाले मार्ग अभी नही खुले है। प्रदेश में अभी भी एचआरटीसी के 45 के लगभग रूट बन्द पड़े है । राष्ट्रीय उच्च मार्ग तो खुल गए है लेकिन गांव को जाने वाले लिंक मार्ग अभी भी बंद पड़े है।

। लेकिन बर्फबारी के बाद प्रदेश के कई जिलों में सडक़ मार्ग बाधित हैं। र  प्रदेश में अभी भी 228 सडक़े व 119 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं। जानकारी के  अनुसार चंबा में 13, किन्नौर में 4,कुल्लू में 27, लौहाल स्पति 132, मंडी 17, शिमला में 35 सडक़ें बंद है। वहीं चंबा में 59, कुल्लू में 1,लाहौल स्पति में 1, मंडी 7, शिमला में 51 ट्रांसफार्मर बंद पड़े। लोक निमार्ण विभाग व बिजली बोर्ड सेवाओं को बहाल करने में जुटा हुआ है।

एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर दलजीत सिंह ने  बताया कि बर्फबारी के बाद अब अधिकतर मार्ग खुल गए है जहां एचआरटीसी की बसे जाती है लेकिन दुर्गम इलाके अभी भी बंद है ।उन्हें भी जल्द खोल दिया जाएगा।

About Author