कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार की छात्राओं के प्रधानमंत्री के नाम पत्र।

 

शिमला। स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश भर में चल रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजकीय कन्या विद्यालय लक्कर बाजार शिमला में प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत डाक विभाग, संचार मंत्रालय ने शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा शिक्षा मंत्रालय के साथ 75 लाख पोस्टकार्ड अभियान का प्रस्ताव किया है। यह अभियान कक्षा 6 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री के नाम से स्वतंत्रता संग्राम में गुमनाम नायक तथा आजादी के स्वर्ण जयंती 2047 तक मेरी दृष्टि में भारत विषय पर हिंदी, अंग्रेजी अथवा किसी भी अनुसूचित भाषा में पोस्टकार्ड लिखना था। इस अभियान में विद्यालय की लगभग 300 छात्राओं ने भाग लिया। 10 विशिष्ट प्रविष्टियों को भारत सरकार के माई गवर्नमेंट  वेबसाइट पर अपलोड किया गया।
शिमला के जनरल पोस्ट ऑफिस द्वारा समर्थित इस कार्यक्रम में सभी प्रविष्टियों को प्रधानमंत्री कार्यालय को  पोस्ट किया गया।
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए विद्यालय के अध्यापक लाइक राम शर्मा ,बिकुल सूद बनीता नेगी, संजीव धीमान, दौलत राम ,कंचन वर्मा,  ने सहयोग किया।

About Author