शिमला : जिला शिमला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का उपप्रधान नियुक्त करने के लिए हरिन्दर मेहता ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी ठाकुर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शिमला के अध्यक्ष गोपाल झिल्टा व महामंत्री विनोद शर्मा व उनकी टीम के सभी सदस्यों का धन्यवाद व शुक्रिया व्यक्त किया है। उन्होंने सभी कर्मचारी नेताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह इस पद का निर्वाह महासंघ व अपने समस्त जिला के कर्मचारियों के लिए अच्छे से करने का भरपूर प्रयास करेंगे।

More Stories
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*
एसजेवीएन ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष में 10 लाख रुपये का अंशदान किया