शिमला।जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है पुलिस की लाख प्रयास के बावजूद भी नशा तस्कर तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं पुलिस आए दिन शहर में नशा तस्करों को पकड़ रही है ताजा मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने एचआरटीसी बस में तारा देवी के समीप एक व्यक्ति से नशे की खेप बरामद की है प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार से शिमला आ रही बस में नशे की खेप आ रही है शिमला पुलिस ने तारा देवी के समीप चेक पोस्ट पर जब बस रुकवा कर बस की तलाशी ली तो पुलिस को बस में बीच 2 सीटों के बीच में भारी मात्रा में सामान मिला पुलिस ने जब समान को खोल कर देखा तो पुलिस हैरान रह गए उसमें 8.284 किलो चरस व 1.279 अफीम थी आरोपी की पहचान नरेश बहादुर के रूप में हुई है। बालूगंज पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह सामान कहां से लाया और कहां बेचना था गौरतलब है कि बीते 1 सप्ताह से पुलिस शहर में लगातार चिता पकड़ रही है बीते दिनों दिल्ली में दो युवकों से चिट्टा पकड़ा था उससे पहले भी एक व्यक्ति से 39 ग्राम चिट्टा ब्राह्मण किया था इतनी बड़ी खेप पकड़ने के बाद जिला पुलिस अलर्ट हो गई है और नशा तस्करों पर नजर रख रही है
शिमला में हरिद्वार शिमला बस से 8 किलो चरस 1 किलो अफीम के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम