शिमला में ट्रक बाईक में टक्कर एक छात्र व एक छात्रा की मौत

शिमला। जिले में सड़क हादसे थम नहीं रहे है। आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगो की जान जा रही है। अधिकतर सड़क हादसों का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। ताजा मामले में शिमला के शोघी मेहली बाईपास पर ब्योलिया के दोची गांव के समीप एक ट्रक व बाइक के बीच जोर दार टक्कर होने का मामला सामने आया है। घटना में एक छात्रा व एक छात्र की मौत हो गयी है। प्राप्त जनकारी के अनुसार मंगलवार शाम शोघी मेहली बाईपास रोड पर बयोलीया के दोची गांव के नजदीक एक ट्रक एचपी 22 -1299 व एक बाईक पीबी 27-7119 की जोर दार टक्कर हुई। जिसमें बाईक पर सवार एपीजी यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्रा जिनके नाम दीवाग्तो मंडल उम्र करीब 26 साल कोलकाता का रहने वाला है ।और आदिति चतुर्वेदी उम्र करीब 22 साल एमपी की रहने वाली है कि मौका पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानिए लोगो ने पुलिस को दी। मोके पर पहुंची पुलिस ने देखा की बाईक और ट्रक की टक्कर में दोनों बाईक सवार की मौत हो गयी है। दोनों मृतकों की पहचान कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया। बुधवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया जायेगा. प्राथमिक जाँच में दोनों मृतक एपीजी यूनिवर्सिटी में 3 समेस्टर फोरेंसिक साइंस विभाग के स्टूडेंट थे. मामले की पुस्टि करते हुए एसपी डॉ मोनिका ने बताया की ब्यूलिया में एक ट्रक व बाईक की टक्कर होने का मामला सामने आया है घटना में एक छात्रा व वक छात्र की मौत हो गयी है। पुलिस मामले की जाँच क्र रही है.
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा