शिमला हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा राज्य स्तरीय प्रश्नौतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रश्नौतरी प्रत्योगिता में 9 जिलों की टीमों ने भाग लिया। राज्य स्तरीय प्रश्नौतरी प्रतियोगिता में कुल 10 प्रश्नौतरी सत्र थे। प्रतियोगिता में लालजी बी.एड. कॉलेज गुटकर मंडी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शिवा कॉलेज ऑफ एजुुुकेशन घुमारवीं बिलासपुर की टीम ने दूसरा स्थान और राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ सिरमौर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों में प्रथम आई टीम को 15 हजार, द्वितीय टीम को 10 हजार, तृतीय टीम को 5 हजार रूपए की राशी दी गई। इस प्रतियोगिता में जिला शिमला, सोलन सिरमौर, कुल्लु, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना चंबा के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रश्नौतरी प्रतियोगिता का आयोजन होटल फरहिल शिमला में किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डॉ. अर्चना सोनी परियोजना निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य एडस नियंत्रण समिति बतौर मुखयातिथि उपस्थित रही। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर समानित किया। राज्य स्तरीय प्रश्नौतरी प्रतियोगिता में महाविद्यालय में चल रहे रेड रिबबन कल्ब के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। रेड रिबबन कल्ब राज्य के सभी सरकारी महाविद्यालयों में स्थापित है और सभी छात्र छात्राओं को एच.आई.वी. एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य करते है।

More Stories
अनशन पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षक, CAS पर लगी रोक हटाने के साथ समय पर वेतन की कर रहे मांग।
आईजीएमसी में फिर सक्रिय हुए चोर, काट डाली महिला की जेब
शिव बावड़ी हादसे में बरामद हुए सभी 20 शव