शिमला।राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान (कोटशेरा) में छात्रा से यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपित प्रोफेसर को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। बीते रोज पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से सस्पेंशन के आदेश जारी कर दिए हैं। इस मामले को लेकर विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। शिक्षा निदेशक ने कॉलेज की सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी से इसको लेकर जवाब मांगा है। इसमें पूछा गया है कि अभी तक इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है। कॉलेज ने अपने जवाब में कहा है कि शिक्षक को शो कॉज नोटिस जारी किया जा चुका है। पुलिस ने भी इस मामले में जांच तेज कर दी है। दोहरी जांच शुरू होने के बाद आरोपित शिक्षक की मुशिकलें बढ़ गई है।
क्या है मामला
राजधानी शिमला के राजकीय राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान के एक प्रोफेसर पर उसी कॉलेज की एक छात्रा ने छेड़छाड कर यौन उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाते हुए है कि कॉलेज में गणित विषय पढ़ाने वाला एक प्रोफेसर एक सप्ताह से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है। आरोपी वाट्सएप के जरिए उसे मैसेज भेजता है। आरोपी प्रोफेसर ने मिलने के लिए उसे अपने कमरे में भी बुलाया, लेकिन उसने मिलने से इनकार कर दिया। पीड़िता के मुताबिक पहली दिसंबर सुबह 11 बजे के करीब आरोपी प्रोफेसर उसे चौड़ा मैदान में मिला, जहां से वह उसे चक्कर स्थित अपने क्वार्टर ले गया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ की। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि कॉलेज छात्रा की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354-ए व 354-डी के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
More Stories
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा
शिमला के संजौली में मस्जिद का घेराव, अवैध निर्माण तोड़ने की मांग-