शिमला। प्राथमिक पाठशाला रामपुर का छात्र स्कूल जाते समय सुबह सुबह एक सरकारी बस से टकरा गया ।
जिसको लेकर छात्र को पांव में गंभीर चोटें आई है। जिसको लेकर अभिभावकों द्वारा दोपहर के समय एनएच 5 पुलिस थाना के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि स्कूल जाने वाला मार्ग को सुरक्षित किया जाए। और छात्र को गंभीर चोटें आई है उसको लेकर एचआरटीसी के चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी को लेकर आधे घंटे के करीब एनएच 5 पूरी तरह से बाधित रहा तभी वहां पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार रामपुर, डीएसपी रामपुर पहुंचे उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया उसी के उपरांत एन एच 5 को बहाल कर दिया गया।
वहीं छात्र को पांव में गंभीर चोट आने के कारण आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। इसी को लेकर जानकारी देते हुए एसएचओ रामपुर संतोष ठाकुर ने बताया कि एचआरटीसी के चालक पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
वही बता देगी जहां पर छात्रों को एनएच 5 स्कूल में प्रवेश करने के समय वह छुट्टी के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
एनएच 5 पर भारी वाहन गुजरते है इसी बीच छात्रों को भी इसे पार करना पड़ता है ऐसे में यहां पर घटनाएं सामने आती है। जिसे सुधारने की अति आवश्यकता है।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार