सोलन। जिला सोलन के ग्राम पंचायत सायरी में शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता सायरी ग्राम प्रधान अंजू राठौर ने की बैठक में किसानों ने अपनी समस्याएं प्रधान अंजू राठौर को बताई । बैठक में किसानों ने एक मत से न्यूनतम समर्थन मूल्य को अपनी मुख्य परेशानी बताई । जिसमें किसानों को अपनी फसल के मुताबिक दाम नहीं मिल पा रही हैं। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई इस संबंध में ग्राम पंचायत सायरी की प्रधान मंजू राठौर ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की एक बैठक का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि गांव में किसानों की मुख्य समस्या न्यूनतम समर्थन मूल्य की है क्योंकि यहां पर टमाटर मटर व अन्य नकदी फसलें तैयार की जाती है किसानों को अपनी फसल मंडी तक पहुंचाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन बावजूद इसके उन्हें समर्थन मूल्य नहीं मिलता है वही सायरी में बना सीएचसी में स्टाफ की कमी मरीजों पर भारी पड़ रही हैं। उनका कहना था कि यहां कई पंचायतों का एक बड़ा अस्पताल है लेकिन यहां स्टाफ ना होने से मरीजों को काफी परेशानी होती है ।सबसे बड़ी समस्या एक्स-रे करवाने के लिए आती है उनका कहना था कि उनकी सरकार से मांग है कि किसानों की समस्या का समाधान जल्द किया जाए
सायरी में किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित, न्यूमतम समर्थन मूल्य किसनो की बड़ी समस्या:अंजू राठौर
सायरी में किसान संयुक्त मोर्चा।की बैठक आयोजित।
प्रधान अंजू राठौर ने बताया न्यूमतम समर्थन मूल्य किसनो।की बड़ी समस्या

More Stories
अनशन पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षक, CAS पर लगी रोक हटाने के साथ समय पर वेतन की कर रहे मांग।
आईजीएमसी में फिर सक्रिय हुए चोर, काट डाली महिला की जेब
शिव बावड़ी हादसे में बरामद हुए सभी 20 शव