शिमला।स्कूल जा रहे दाे बच्चों को एक पिकअप ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। दाेनाें काे अाईजीएमसी में इलाज के लिए दाखिल किया गया। बुधवार सुबह छात्रा अंजलि अाैर छात्र आदित्य जाखू स्थित केवी स्कूल जा रहे थे। उसी समय जाखू काे जाने वाली सड़क की चढ़ाई में एक पिकअप जा रही थी, तभी वह अचानक बंद हो गई और उतराई में वापिस आकर रेलिंग के साथ खड़े इन दाेनाें काे टकरा गई। जिससे छात्र आदित्य के पैर में चोट लगी है, जबकि अंजलि को आंख के ऊपरी हिस्से में चोट लगी है। आईजीएमसी आपातकाल विभाग के सीएमओ डॉ. सोमेश शर्मा ने बताया कि सुबह दो छात्र उनके पास लाए गए थे, जिसमें एक को ज्यादा चोट लगी है। जबकि एक अन्य छात्र को हल्की चोट अाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना दे दी गई है और घायलो का इलाज किया जा रहा है।
शिमला में स्कूल जा रहे छात्रों को पिकअप ने मारी टक्कर ,घायल

More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत