शिमला।प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे है। अब आईजीएमसी में 4 डॉक्टर के कोरोना पॉजटिव आने से हड़कम्प मच गया है। ये डॉक्टर ईएनटी व सर्जरी विभाग के बताए जा रहे है। जनाकारी के अनुसार मंगलवार को आईजीएमसी में चिकित्सको के सेंपल हुए थे जिसमे।मंलवार रात को।रिपोर्ट 4 डॉक्टरों की पॉजटिव आयी है जबकि 1 की रिपोर्ट आनी है। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों के पॉजटिव आने से मरीजो में भी डर बैठ गया है। आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने मामले की पुस्टि करते हुए कहा कि लोग सावधानी बरतें नियमो का पालन करते रहे।
गोरतलब है कि मंगलवार को प्रदेश में 79 विद्यार्थियों समेत 249 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें अधिकतर विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के हैं। कांगड़ा जिले के स्कूलों में सबसे अधिक 59 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
जबकिं मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में कांगड़ा की दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं, प्रदेश में 79 विद्यार्थियों समेत 249 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें अधिकतर विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के हैं। कांगड़ा जिले के स्कूलों में सबसे अधिक 59 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा जिला ऊना में सात, हमीरपुर सात, मंडी चार और बिलासपुर-शिमला में एक-एक विद्यार्थी पॉजिटिव आया है। कांगड़ा में दो शिक्षक भी पॉजिटिव आए हैं।
More Stories
शिमलावासियों ने ली ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने की शपथ सर्वे में शिमलावासियों ने कहा ड्रगस्टोर रोकने में खेल संस्कृति होगी मददगार
विमल नेगी मौत मामला, शिमला में परिजनों का चक्का जाम एमडी और डायरेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन