शिमला । गुरू रामदास के पर्व पर राजधानी के विभिन्न गुरूद्वारो में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बस स्टेंड स्थित गुरूद्वारा, छोटा शिमला, संजौली, नाभा आदि गुरूद्वारो में सिंह सभा की ओर से शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं सि ा समुदाय के सैंकड़ो लोगों ने गुरूद्वारे में जाकर माथा टेका व रागी जत्थो को सुना। इसके अलावा नोफल संस्था के द्वारा शुक्रवार को गुरु नानक के घर कैंसर हॉस्पिटल आई.जी.एम.सी में संगत के सहयोग से गुरु रामदास के पावन पर्व पर चाय नाश्ते के लंगर का शुभ आरंभ किया गया। संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि सोचा तो यह था कि आज का दिन ही चाय का लंगर करेंगे पर संगत का आग्रह है कि इसको अब चलता ही रहने दे। उन्होंने कहा कि देखते है बाबा नानक कब तक सेवा लेंगे। वहीं संस्था के सदस्यों से सलाह कर आगामी फैसला लेंगे। गुरूमीत ने कहा कि संस्था द्वारा सुबह से मरीजों व तीमारदारों के लिए गुरू के घर में चाय नाश्ता व फल फ्रूट वितरण किए गए।
More Stories
आईजीएमसी में फिर सक्रिय हुए चोर, काट डाली महिला की जेब
शिव बावड़ी हादसे में बरामद हुए सभी 20 शव
सीएम सुक्खू ने पेश किया अपना पहला बजट बोले ग्रीन राज्य की तरफ सरकार फोकस बजट में पांच साल का दृष्टिकोण,रोजगार के अवसर भी होंगे पैदा विपक्ष ने बजट को बताया निराशाजनक