November 21, 2024

करवाचौथ  की खरीददारी के लिए बाजारों में बढ़ी महिलाओं की भीड़, खूब सजे बाजार

शिमला, राजधानी में करवा चौथ पर्व को लेकर बाजारों की रौनक बढती जा रही है। जैसे जैसे करवा चौथ का पर्व नजदीक आ रहा है महिलाओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है। करवा चौथ की खरीददारी को लेकर मंगलवार के दिन शिमला के लोअर बाजार में अच्छी खासी भीड़ रही। जगह जगह करवा चौथ के सामान को लेकर दुकाने सजी नजर आई। जहां कम दाम से लेकर अधिक दाम तक का हर तरह का सामान बाजारों में रखा गया है। महिलाओं को लुभाने के लिए तरह तरह की फैन्सी चुडिय़ां और श्रृंगार का सामान भी बाजारों की शोभा बढ़ा रहे हैं। करवा चौथ का पर्व 24 अक्तूबर को हो। ऐसे में महिलाओं ने करवा चौथ के सामान की खरीददारी अभी से ही शुरू कर दी है। वहीं दुकानदारों ने भी अपनी दुकाने करवा चौथ के सामान से पूरी तरह सजा के रखी हुई है। करवा चौथ का सामान शहर के वि िान्न स्थानों पर रेहड़ी फडी वालो ने भी सजाया हुआ है। खासकर संजौली, छोटा शिमला, पंथाघाटी, विकास नगर, खलीनी, बालुगंज, ढली आदि स्थानों पर करवा चौथ के सामान को सजाया गया है। बता दे कि समय के साथ साथ पर्वों  के लिए सामान भी नए जामाने का ही देखा जा सकता है। बाजार में साधरण कलश से लेकर फैन्सी कलश, थाली भी मौजूद है। इसके अतिरिक्त दान में दी जाने वाली सुहागी भी पैकिट में तैयार की गई है। वहीं शहर के टक्का बैंच और कालीबाड़ी मंदिर के समीप  हाथो में मेहदी लगाने वालों की भी खूब चांदी रहती है। महिलाओ ने बताया कि वे कई सालो से यंहा पर करवा चौथ और सावन के महीने में मेंहदी लगाने आती है। यहां के मेंहदी डिजाइनर काफी अच्छे अच्छे डिजाइन की मेहदी लगाते है। बता दें कि करवा चौथ के एक दिन पहले इन दोनों जगह पर मेंहदी लगाने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी होती है। मेंहदी की रेट 150 रूपए से लेकर 1500 रूपए तक है। गौर रहे कि आजकल मेंहदी लगाने को लेकर महिलाओं की इतनी ज्यादा तादाद देखने को नहीं मिल रही जैसे बिते कुछ सालों में देखने को मिलती थी। मेंहदी लगाने वाले कारोबारियों का कहना है कि शादियों की वजह से अभी कम महिलाए मेंहदी लगाने के लिए आ रही है। मगर शुक्रवार से मेंहदी लगाने वालो की सं या में वृद्धि हो सकती है।

About Author

You may have missed