शिमला में टूर पैकेज के नाम पर गुड़गांव के एक व्यक्ति से डेढ़ लाख की ठगी

शिमला :  पर्यटन नगरी शिमला में ठगों का जाल इस तरह फैलता जा रहा है यदि कोई पर्यटक शिमला घूमने आता है तो उसे अपने जाल में फंसा कर ठगी कर लेते हैं ठगों का नया पैंतरा पैकेज देने के नाम पर ठगी करना है शिमला में शातिर लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला शिमला शहर का है, जहां पर यहां घूमने आए गुड़गांव हरियाणा के एक व्यक्ति को शातिरों ने ठगी का शिकार बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार

पुलिस को रोहित सोनी, निवासी  ज़ारा आवास, धनवापुर रोड, सेक्टर-104, गुड़गांव हरियाणा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह 2 जुलाई को शिमला माल रोड पर लिफ्ट के समीप परिवार सहित घूम रहा था, शाम करीब पांच बजे एक व्यक्ति उसके पास आया तथा उसने बताया कि विलो बैंक होटल अपनी वार्षिक जुबली मना रहा है। इस मौके पर होटल साल का पैकेज दे रहा है। इसके बाद वह ठग उन्हें होटल विलो बैंक ले गया तथा वहां पर रौनक व अजय नाम के दो लोगों से मुलाकात करवाई। इन दोनों ने उसे टूर पैकेज के नाम पर 1 लाख 52 हजार 685 रुपये की ठगी का शिकार बनाया। इसके लिए इन ठगों ने my Dreams Holidays नाम की जाली कंपनी के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है तथा इसके लिए होटल के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि बीते महीने दो ठगी के मामले सामने आए थे जिसमें पर्यटकों को पैकेज देने के नाम पर ठगी की गई थी पुलिस को जांच करते हुए एक मामले में स्थानीय वह बाहरी राज्यों के 6 लोगों को पकड़ा था जिसमें उन्होंने ठगी की बात कबूली  थी और अब फिर एक मामला सामने आया है पुलिस मामले की जांच कर रही हैं

About Author